जमशेदपुर:गुरुवार की सुबह जोजोबेड़ा स्थित नुवोको सीमेंट कंपनी(लाफार्ज सीमेंट) में काम के दौरान बारीगोड़ा के रहने वाले ठेका मजदूर राजेश तिवारी की मौत लोको ट्रेन की चपेट में आने से हो गया । इस घटना में उसके दोनों पैर कट गए वह काफी दिनो से यहां पर ठेका मजदूर के रुप मे काम कर रहा था खबरों के अनुसार राजेश तिवारी सुबह की पाली में काम पर थे कि काम के दौरान वे लोको की चपेट में आ गए। जिससे दोनो पैर उनके कट गए। साथ में काम करने वाले अन्य मजदुरो ने राजेश को उठाकर टाटा मुख्य अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरो ने राजेश को मृत घोषित कर दिया।
वही राजेश की मौत की जानकारी मिलते ही कंपनी में काम करने वाले अन्य कर्मचारियो ने काम बंद कर दिया चर्चा यह है कि मृतक राजेश तिवारी इंटक नेता राजीव तिवारी का रिश्ते में मामा लगता है।वही मृतको के परिजनो ने मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर शव को उठाने से इनकार कर दिया है।इधर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में लोगो ने कंपनी के गेट को जाम कर दिया है।