बिहार के सीतामढ़ी के सोनबरसा बॉर्डर के पास भारत-नेपाल सीमा पर फायरिंग हुई है जिसमे एक शख्स की मौत भी हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं| मृतक का नाम डिकेश कुमार उम्र 25 वर्ष है, जबकि उमेश राम और उदय ठाकुर को गोली लगी है| दोनों घायलों को इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर किया गया है|
न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक, बिहार सेक्टर के सशस्त्र सीमा बल के आईजी ने पुष्टि की है कि सीतामढ़ी के पास भारत-नेपाल सीमा पर फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत हुई है, वहीं दो लोग घायल हुए हैं| स्थानीय लोगों का आरोप है कि फायरिंग नेपाल की तरफ से की गई है|
Bihar: One dead, two injured in firing in Sitamarhi near India-Nepal border, confirms Sashastra Seema Bal IG of Bihar sector. Locals allege it was caused due to firing from Nepal side. pic.twitter.com/zr5YaJN9YE
— ANI (@ANI) June 12, 2020