जमशेदपुर: खूंटी के आठ युवकों के नेपाल में फंसे होने की खबर है इनमें से दो युवकों को नेपाल की राजधानी काठमांडू के कोटेश्वर थाना की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है वहीं नेपाल में फंसे युवकों के परिजनों के द्वारा झारखंड सरकार से गुहार लगाकर युवकों को स्वदेश लाने की मांग की गई है खबरों के मुताबिक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक खूंटी जिला के कर्रा रोड के राहुल साहू और शुभम साहू हैं पुलिस के जिस 2 कार से 8 युवक नेपाल गए थे वे कारें चोरी की है जिनके नंबर क्रमशः (JH 01 BT 1837) और (JH 01 DC 0214) हैं
दूसरी ओर युवकों ने व्हाट्सएप के माध्यम से अपने संबंधियों को सूचित करते हुए कहा है कि नेपाल के कस्टम ऑफिसर राहुल और शुभम को छोड़ने के लिए 45 लाख रुपए जमा कराने को कह रहे हैं इस तरह के मैसेज देखने के बाद परिवार वालों के होश फाख्ता हो गए इनके साथ नेपाल में फंसे अन्य युवकों के नाम धीरज कुमार, विशाल कुमार, मोहम्मद दानिश ,सचिन कुमार आदि हैं
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काठमांडू के कोटेश्वर थाना की पुलिस ने परमिट नहीं होने की वजह से उन्हें पकड़ा.