- Advertisement -
खबर:साकेत मिश्र
गढ़वा/कांडी :-प्रखण्ड के बलियारी पंचायत से पंचायत समिति के उम्मीदवार समाजसेवी बिनय कुमार मिश्र ने जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान समर्थकों ने उन्हें माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। समाजसेवी विनय कुमार मिश्र ने क्षेत्र के चंद्रपुरा, पखनाहा, बलियारी, बरवाडीह, ढेलकाडीह, जमुवां,सहित विभिन्न गांवों में पहुंचकर अपना समर्थन व आशीर्वाद मांगा।
साथ ही लोगों को उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्ह मोतियों का हार छाप मिला है, जो क्रमांक संख्या- 04 पर अंकित है। उन्होंने जनता जनार्दन से आग्रह करते हुए मोतियों के हार छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है। समाजसेवी विनय कुमार मिश्र ने कहा कि छेत्र के जनता को लगातार छलने का कार्य किया गया है!
अगर छेत्र के जनता का सहयोग और आशीर्वाद मिला तो नेता नही बल्कि छेत्र के जनता का बेटा बन कर कार्य करूंगा जब चुनाव नजदीक आता है। तो सत्ता की लालच लिए छेत्र में समाजसेवियों की भीड़ लग जाती है और चुनाव खत्म होते ही वो सभी समाजसेवी ऐसे गायब हो जाते है। जैशे जनता से उन्हें कोई मतलब ही नहीं अबतक जिस तरह से छेत्र के जनता को छला गया है।
छेत्र के देवतुल्य जानता से मेरा वादा है। मैं छेत्र के विकास के लिए हर मुमकिन कोशिश करूंगा उन्होंने अपना चुनाव चिन्ह मोतियों का हार छाप पर मुहर लगाने का अपील करते हुए कहा यदि जनता ने चाहा तो क्षेत्र में विकास कर दिखाऊंगा। इसके लिए एक अवसर की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शुरू से ही समाज से मुझे बेहद लगाव है। उन्होंने कहा कि जात पात भेद भाव से उप्पर उठकर सभी लोगों का मान सम्मान मेरे लिए एक समान है।
- Advertisement -