- Advertisement -
एजेंसी: पंजाब के मोहाली में खुफिया विभाग के हेड क्वार्टर पर बीती रात रॉकेट से हमला का मामला अभी तक समझा ही नहीं था। पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां हमला करने वालों की टोह में लगी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसी बीच एक और खबर आ रही है जिसमें मोहाली में एक और धमाका हुआ है। यह धमाका इंटेलिजेंस ब्यूरो के हेड क्वार्टर के पास ही होने की खबर मीडिया में सुर्खियों में आने लगी।
इसी बीच कुछ ही देर में पता चला कि यह एक अफवाह थी। स्वयं एसएसपी विवेक सोनी ने मीडिया में आ रही दूसरे धमाके की खबरों का खंडन किया।
बता दें कि इसके पूर्व सोमवार की रात खुफिया विभाग के हेड ऑफिस पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के मोहाली में पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया, जिससे इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
- Advertisement -