पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के नैहाटी इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने की खबर है। इस ह धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार मौके वारदात पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है और आग बुझाने के साथ लोगों को बचाने का प्रयास जारी है।इसके अलावा हादसे में कई लोग घायल भी हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के कारण फैक्ट्री क्षतिग्रस्त हो गई है। खबरों के अनुसार पटाखा फैक्ट्री में धमाका इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनाई पड़ी।स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके के कारण फैक्ट्री के आसपास की कई इमारतों को नुकसान हुआ है।समाचार लिखे जाने तक धमाके के कारण पता नहीं चल पाया है।
गौरतलब है कि पहले भी नैहाटी में पिछले साल पटाखा फैक्ट्री में धमाका का मामला सामने आया था। उस धमाके में भी कई लोगों की मौत हो गई थी।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...