कोरोना वायरस की दवा बनाने के लिए भारत समेत दुनिया के कई देश शोध में लगे हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस महामारी की वैक्सीन एक साल में बनकर तैयार हो जाएगी। लेकिन इसी बीच आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया है की पतंजलि ने कोरोना वायरस की दवा बना ली है।
पतंजलि योगपीठ ने आयुर्वेदाचार्य आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया है कि आयुर्वेदिक की दवाओं से न सिर्फ कोविड-19 का शत-प्रतिशत इलाज संभव है, बल्कि इसके संक्रमण से बचने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पतंजलि ने यह दावा ऐसे वक्त में किया है जब देश में कोरोना संक्रमण के मामले 3,00,000 से उपर हो गए हैं।
आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि हमारी दवाओं को लेने के बाद 5 से 14 दिनों में मरीज ठीक हो जा रहे हैं और टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम क्लिनिकल ट्रायल कर रहे हैं और उसका रिजल्ट भी आनेवाला है।
बालकृष्ण ने कहा, कोरोना जब फैलना शुरू हुआ था तब पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों की टीम इसकी दवा खोजने में जुट गयी थी ओर इस कड़ी मेहनत का परिणाम है कि हमने दवा बनाने में सफलता पा ली है।
अगर सही मायने में पतंजलि की ओर से कोविड-19 के लिए तैयार दवा कारगर साबित होती है, तो यह दुनिया भर में अनोखा काम होगा।
- Advertisement -