जमशेदपुर:पतंजलि युवा भारत द्वारा आयोजित छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संपन्न हुई विभिन्न ऑनलाइन योग प्रतियोगिताओं के परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए। सभी विजेताओं को ऑनलाइन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ऑनलाइन पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता
विषय :- योग संभावनाओं को संभव बनाती है ।
कुल प्रतिभागी :- 30
वर्ग अ कक्षा 1 से 5 तक
प्रथम :- अदव्य कुमार
द्वितीय :- अनुषा श्री
तृतीय :- शिवानी सिंह
वर्ग ब कक्षा 6 से 10 तक
प्रथम :- प्रज्ञा मिश्रा और तान्वी सिंह
द्वितीय :- श्रुति कुमारी
तृतीय :- अनंत दृष्टि, दिव्या और दिव्यांका
वर्ग स कक्षा 11 से ऊपर विद्यार्थी
इस वर्ग में केवल एक प्रविष्टि आई थी जिसमें अदिति कुमारी को प्रथम पुरस्कार दिया गया ।
वर्ग द (केवल अभिभावकों के लिए)
प्रथम विनीता सिंह, द्वितीय निशा सिंह और तृतीय नम्रता सिंह
ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता
सभी वर्गों में कुल 55 लोगों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया
वर्ग अ कक्षा एक से पांच तक
प्रथम :- शिवानी सिंह और सनाया प्रभा
द्वितीय :- अनुषा श्री
तृतीय :- अबनी प्रताप सिंह और श्री श्रेयसी
वर्ग ब कक्षा 6 से 10 तक
प्रथम :- कृति, श्रुति, दिव्यांका, हर्ष राज और शुभम कुमार
द्वितीय :- आदिति सिंह, दिव्या, अद्वित और उत्कर्ष कुमार
तृतीय :- प्रज्ञा मिश्रा और आदित्य कुमार
वर्ग स कक्षा 11 से ऊपर विद्यार्थी
प्रदीप कुमार शर्मा प्रथम, प्रकाश कुमार द्वितीय और अदिति कुमारी तृतीय
वर्ग द (केवल अभिभावकों के लिए)
कमला वस्ताकोटि को प्रथम, विनीता सिंह को द्वितीय, दीपक कुमार सिंह और मिरू पाल को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
ऑनलाइन योग्य विजय प्रतियोगिता
कुल प्रतिभागी :- 217
सभी वर्ग मिलाकर कुल 42 लोगों ने प्रथम 24 ने द्वितीय और 23 लोगों ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया ।
सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा और पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई l