6.1 C
New York
Sunday, March 26, 2023

पतंजलि युवा भारत 19 से 21 जून तक ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’पर योग के साथ कई प्रतियोगिताएं करेगा आयोजित

जमशेदपुर : पतंजलि युवा भारत, पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम के द्वारा आगामी 19 जून से 21 जून तक ऑनलाइन तथा सामाजिक दूरी को ध्यान रखते हुए सीमित संख्या में ऑफलाइन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा ।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए टेल्को कॉलोनी से पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह आयोजन एक साथ एक ही समय पर मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से जमशेदपुर के कई स्थानों से एक साथ आयोजित होगी । समारोह की तैयारी हेतु पतंजलि परिवार के सभी कार्यकर्ता जुट गए हैं ।

टेल्को कॉलोनी से पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, आशियाना ब्रह्मानंद सोसाइटी से भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, कामधेनु एन्क्लेव से प्रभात कुमार, घरौंदा अपार्टमेंट, मानगो से आरती सिन्हा, टेल्को एन्क्लेव से एस के मित्रा, उमापति लाल दास, इसी तरह कई स्थानों से योग प्रेमी अपने-अपने घरों से मोबाइल और लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़कर प्रातः 6:00 से 7:00 तक योग का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के समन्वयक पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि 3 दिवसीय कार्यक्रम में कई ऑनलाइन प्रतियोगिता भी रखी गई है। इस अवसर पर योग विषय पर आधारित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता, योगासन प्रदर्शन प्रतियोगिता तथा ऑनलाइन क्विज का भी आयोजन किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है जिसकी अंतिम तिथि 17 जून संध्या 7:00 बजे तक रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप संख्या 7070 360 987 या फोन नंबर 8825 1818 94 से संपर्क किया जा सकता है ।

Related Articles

Stay Connected

21,915FansLike
3,749FollowersFollow
20,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles