रांची : पतरातू डैम से मिली युवती की लाश हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा भारती का बताया जा रहा है। जो गोड्डा की रहने वाली थी।पढ़ाई में अव्वल थी। उसके कॉलेज के साथियों का कहना है कि उसकी याददाश्त बहुत तेज थी।साथियों को उसके किसी अफेयर की भी जानकारी भी नहीं है। पुलिस ने हॉस्टल और मेडिकल कॉलेज जाकर काफी बारीकी से जांच शुरू की।घटना से छात्राओं के मन में भय व्याप्त हो गया है।
बताया जाता है कि इसके पहले एक्जाम के समय भी पूजा दो दिन गायब थी और एक बार तो खुद को 2 घंटे तक बाथरूम में बंद कर रखा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल में फर्स्ट फ्लोर के कमरा नंबर 105 में छात्राओं के साथ रहते थी लेकिन कोरोना काल में सभी छात्राओं को अलग अलग रखा जा रहा है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...