गढ़वा : शादी के बाद भी पत्नी के दूसरे लड़के से प्यार का इजहार करने का सदमा एक पति बर्दाश्त नहीं कर सका। पत्नी को भला-बुरा कहने के बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
जिले में भंडरिया प्रखंड के फकीराडीह गांव के कृष्णा चौधरी ने अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद फांसी लगा ली। उसकी पत्नी मोबाइल से किसी और लड़के से बात करती थी। पत्नी की ये हरकत पति को अच्छी नहीं लगी, उसने पत्नी को समझने का प्रयास किया।
लेकिन पति-पत्नी में नोकझोंक हो गयी और बाद में मारपीट हो गई। पत्नी ने जब दो टूक शब्दों में कह दिया कि वह उस लड़के से प्यार है और करती रहेगी, तब पति ने अपनी जान दे देने की चेतावनी दी।
फिर भी बात नहीं मानने पर पति ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया।
बता दें कि दो दिन पूर्व भी गढ़वा प्रखंड के हूर गांव की एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसी तरह जून माह में 10 लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है।