20.5 C
New York
Saturday, June 3, 2023

पत्रकार के पहल से शुरु हुई सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज

- Advertisement -

सड़क दुर्घटना में कंधे की हड्डी टूटने के 4 दिनों बाद ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार की पहल पर शुरू हुआ ईलाज

चाईबासा : मझगांव थाना अंतर्गत दुलगपाड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय माधो लोहार विगत 29 सितंबर को मझगांव के बाईपी- गोड़ाबांधा मार्ग में हुए दो बाइकों की टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था,उसे 29 सितंबर को ही इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा में दाखिल कराया गया था. बाइक दुर्घटना में उसका दाहिना कंधा टूट गया था.वहीं अस्पताल में 4 दिनों के इलाज के पश्चात भी उसके कंधे का न तो ऑपरेशन किया गया और ना ही उसे रेफर किया गया.जब AISMJW ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार अधिवक्ता सह पत्रकार राजाराम गुप्ता को मामले की जानकारी हुई तो उन्होने फौरन अस्पताल जाकर पूरी जानकारी ली एवं सिविल सर्जन डॉ मंजू दुबे को इलाज में कोताही बरते जाने का मामला बताया.तब सिविल सर्जन के निर्देश पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम, डॉ संजय कुजूर व हॉस्पिटल मैनेजर ने बेड संख्या 6 में पहुंचकर माधो लोहार के सुध ली. मौके पर राजाराम गुप्ता ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कंधे की हड्डी टूटने के पश्चात अभी तक कंधे व हाथ में पट्टी तक नहीं बांधी गई थी.इस पर अस्पताल उपाधीक्षक ने चिकित्सकों ने जल्द से जल्द पूर्ण इलाज करने का निर्देश दिया.

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles