10 C
New York
Saturday, April 1, 2023

पलामू लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक संपन्न

पलामू :- आज समाहरणालय के सभागार में माननीय सांसद, पलामू लोकसभा क्षेत्र, श्री विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक से पूर्व विद्युत अधीक्षण अभियंता द्वारा माननीय सांसद, उपायुक्त, नगर परिषद अध्यक्षा, उप विकास आयुक्त अन्य पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों को पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक में विद्युत से संबंधित योजनाओं पर चर्चा हुई एवं विद्युत विभाग की आगामी योजना आरडीएसएस के तहत होने वाले कार्य की पूर्ण जानकारी विद्युत अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता द्वारा दी गई।

मौके पर माननीय सांसद द्वारा विद्युतीकरण को लेकर अब तक छुटे हुए गांव एवं टोला में प्राथमिकता के आधार पर विद्युतीकरण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने संचालित योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में गढ़वा जिला में आरडीएसएस योजना के तहत 63 केवीए का 58 ट्रांसफार्मर 108 किलोमीटर 11केवी लाइन, शहरी एवं ग्रामीण फीडर को अलग करने का कार्य संबंधित जानकारी लेते हुए इस पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस बैठक में उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर, नगर परिषद अध्यक्षा, शांति देवी,उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह समेत विद्युत अधीक्षण अभियंता, विधायक प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles