- Advertisement -
जमशेदपुर:झारखंड के पहले चरण में 30 नवंबर को होने वाली 13 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज संध्या थम जाएगी। साथ ही चुनाव वाले जिलों और पड़ोसी जिलों में ड्राई डे लागू हो जाएगा।इस चरण में चार सीटें आदिवासियों के लिए और तीन दलितों के लिए आरक्षित है। कुल 189 प्रत्याशियों में 15 महिला प्रत्याशी हैं।
आज से जाम के बगैर होगी शाम
वोटिंग को लेकर चुनाव वाले जिलों सहित सीमावर्ती जिलों में 28 नवंबर दोपहर 3 बजे से ड्राई डे लागू हो जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग के द्वारा जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
पहले चरण मेंचतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर में मतदान होना है।
- Advertisement -