- Advertisement -
संवाददाता-विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत चटनियां निवासी बटोही साह के घर में आग लग गयी। घटना मंगलवार शाम तकरीबन साढ़े सात बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बटोही साह ने अपने छोटे पुत्र को किसी बात को लेकर डांट-डपेट किया था,जिससे क्रोधित होकर छोटे पुत्र-रविन्द्र साह ने घर में आग लगा दी। बता दें कि बटोही साह के कुल तीन पुत्र हैं-चंदन साह, नंदन साह व रविन्द्र साह। चंदन व नंदन ने स्पाइस मनी से पैसे का लेन देन करने का दुकान खोल रखा था। आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गई। साईकल,सोलर,लैपटॉप, बैट्री, प्रिंटर सहित किराना दुकान के सभी सामान के अलावे धान का बोझा भी जल गया। वहीं बैग में पचास हजार रु. नगद पेमेंट करने के लिए रखा हुआ था,वह भी जल गया। जब रविन्द्र ने आग लगा दी तो आग लगने की खबर पाकर ग्रामीण व पड़ोसी आग बुझाने के लिए दौड़े। रविन्द्र ने हाथ मे कुल्हाड़ी लेकर कहा कि आग कोई बुझाया तो काट दूंगा। जिसके डर से किसी ने आग नहीं बुझाया,जिससे लाखों की संपत्ति का भारी नुकसान हुआ।
- Advertisement -