- Advertisement -
झारखंड वार्ता
पिपरवार :– तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हैं करीब 25 – टन अवैध कोयला लदे ट्रक को पिपरवार पुलिस ने गुप्त सूचना के – आधार पर छापामारी कर कल्याणपुर के निकट से पकड़ लिया है। अवैध कोयला लदे ट्रक चालक पिंटू दास पिता बुधन दास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के गिरफ्त में आया चालक बोकारो जिला के आईएल गोमिया का रहने वाला है। पुलिस के द्वारा पकड़ा गया ट्रक का नंबर जेएच 02टी – 9970 है। इस मामले में पिपरवार कांड संख्या 50/2022 माइंस एक्ट और भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें ट्रक मालिक, चालक, कोयला लोड करने और कोयला डंप करने वाले पांच कोयला तस्करों को नामजद आरोपित बनाया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि कोयला तस्करी करने की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा छापामारी कर अवैध कोयला लदे ट्रक को पकड़ा गया है उन्होंने कहा कि इस कोयले की तस्करी में शामिल अन्य लोग की गिरफ्तारी के लिए पिपरवार पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही है। इस छापामारी में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार महतो, सब इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा प्रसाद और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। कोयला तस्करों के खिलाफ पिपरवार पुलिस के द्वारा यह छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा उक्त बातें पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि पिपरवार थाना क्षेत्र में कोयला कोयला और लोहा की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जायेगी, कोयला की तस्करी करने वालों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
कोयला तस्करों में मचा हड़कंप
पिपरवार पुलिस के द्वारा कोयला की तस्करी को लेकर की गई कार्रवाई के बाद कोयला तस्करों के बीच हड़कंप सा मच गया है।
- Advertisement -