[वार्ता स्पेशल: एजेंसी]एक ओर चीन को पराक्रम दिखाने के बाद पहली बार मन की बात कर रहे थे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी ओर इमरान ने अपने मन की बात कह दी क्या कहा सुनिए इमरान की जुबानी:
‘मोदी आम आदमी नहीं हैं, वो दिमाग़ी मरीज़ हैं और भारत को तबाही की तरफ़ ले जा रहे हैं.’उक्त बातें मैं नहीं कह रहा हूं यह कह रहे हैं पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बार।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी सप्ताह में कोरोना वायरस के अलावा, इमरान ख़ान का संसद में दिया गया एक बयान और भारत प्रशासित कश्मीर से जुड़ी ख़बरें चर्चे आम रहे।
इमरान ख़ान ने पाँच अगस्त से पहले भारत प्रशासित कश्मीर की समस्या को पूरी दुनिया में उठाने के लिए आंदोलन चलाने की बात कही।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर बसे लोगों के लिए कल्याणकारी योजना ‘एहसास इमरजेंसी कैश प्रोग्राम’ के उद्घाटन के कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कही। उन्होंने आगे कहा है कि पाकिस्तानी एलओसी के एक लाख 38 हजार निवासियों के परिवारों को बतौर मदद नकद राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
इमरान ख़ान ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत प्रशासित कश्मीर में नरसंहार करवा रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय जगत को इसको ध्यान में रखना चाहिए। कश्मीर की आजादी के लिए किए जा रहे संघर्ष को ताकत के बल पर दबाया नहीं जा सकता।
- Advertisement -