एजेंसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस महामारी संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन से बाहर निकलने के अगले चरण पर 16 और 17 जून को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ छठी बार चर्चा करेंगे्। इस दौरान अर्थव्यवस्था को सुधारने सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे। खास बात यह है कि इस बार के कॉन्फ्रेंसिंग में फोन के जरिए प्रधानमंत्री प्रत्येक राज्य के मुख्यमंत्री से अलग-अलग व्यक्तिगत रूप से बात कर उनके राज्य की स्थिति जानेंगे और चर्चा करेंगे।
खबरों के मुताबिक पहले दिन यानी 16 जून को उन प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे जिन प्रदेशों में कोरोना संक्रमण कम है जैसे कि झारखंड, उड़ीसा आदि जैसे राज्य। वही 17 जून को वैसे प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे जहां संक्रमण काफी ज्यादा है। वैसे में महाराष्ट्र दिल्ली गुजरात राजस्थान तमिलनाडु जैसे राज्य शामिल होंगे।
यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फोन से बात करेंगे।वहीं 17 जून को 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों मुख्यमंत्रियों से दोपहर 3 बजे बैठक करेंगे।
बता दें कि भारत में हर दिन लगभग 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो चुका है। वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वैसी स्थिति में प्रधानमंत्री की चिंता लाजिमी है। संतोष की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वालों का प्रतिशत लगभग 49 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।
वहीं एक अन्य खबर के मुताबिक मंगलवार को सीएम अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया कि वीकेंड और पब्लिक हॉलीडे सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाया जाए। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं के लिए आवागमन जारी रहेगा। इसके लिए उन्हें ई पास डाउनलोड करना जरूरी होगा। लेकिन उद्योग इस दौरान खुले रहेंगे।
इधर जानकार सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की बैठक में पंजाब की तर्ज पर भी वीकेंड पर कोरोना से ज्यादा संक्रमित प्रदेशों में सभी प्रकार के गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी। हालांकि यह प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बातचीत के बाद सहमति से ही लिया जा सकता है।
- Advertisement -