जम्मू-कश्मीर :- पुलवामा के गुसू सेक्टर में मंगलवार की सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। खबर के मुताबिक इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
इस दौरान दो सुरक्षाबल भी घायल हो गए, जिसमें से एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
खबर के मुताबिक सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली कि एक घर में कुछ आतंकी छुपकर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
जिसके बाद सेना ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की एक टोली के साथ मिलकर एक टीम तैयार की और इलाके को घेरना शुरू कर दिया खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में सेना के तरफ से कार्रवाई करते हुए गोली चलाई गई, जिसमें एक आतंकी को मार गिराया गया। वहीं सेना के एक जवान भी शहीद हो गए है।