पाकुड़: फतेहपुर गांव के समीप बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों में से मंत्री मुर्मू और सुभाषटीन बास्की नामक दो युवकों की मौत पुलिया के नीचे बाइक के साथ गिर जाने से हो गई वही उनका तीसरा साथी जोएल तिर्की सड़क के किनारे गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया जोएल मुर्मू को एंबुलेंस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया गया । प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया गया खबरों के अनुसार तीनों युवक लिट्टीपाड़ा से अपने घर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रांगा मिशन गांव जा रहे थे .टर्निंग पर बाइक अनियंत्रित होने से बाइक समेत दो युवक पुल से गिर गए और जोएल मुर्मू सड़क किनारे गिरा। बाइक मंत्री मुर्मू चला रहा था और उसमें पीछे सुभाषटीन बास्की और जोएल मुर्मू सवार था पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुरेंद्र रविदास, एएसआइ टी एन राव पुलिस बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।