लातेहार : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आदर्श आचार संहिता के दौरान लातेहार जिले के चँदवा लुकुइया मोड़ के पास उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई।
चंदवा थानाक्षेत्र से महज दो किमी की दूरी पर NH-75 की घटना
मिली जानकारी के अनुसार लोहरदगा लातेहार मार्ग पर PCR वैन खड़ी थी जिस पर अचानक से नक्सलियों के द्वारा हमला बोल दिया गया। जवानों ने जवाबी करवाई में गोलियां चलाईं। इस दौरान 50 से अधिक राउंड गोली चलने की सूचना है।
मुठभेड़ में 4 जवानों के शहीद होने की सूचना है जिनमें सब इंस्पेक्टर सुकिया उरांव, सिकंदर सिंह , दिनेश राम जवान और जमुना प्रसाद चालक शामिल हैं।