जमशेदपुर: गोलमुरी सह जुगसलाई के ग्राम पंचायत अंतर्गत पूर्वी कालीमाटी पंचायत मण्डप में लॉकडाउन अवधि में वैसे 76 जरूरतमन्द/गरीब लाभुकों के बीच चावल वितरित किया गया। जिनके पास राशनकार्ड नहीं है और जीविकोपार्जन के योग्य नहीं हैं। इन्हें निःशुल्क चावल वितरण किया गया बचे हुए लोगों को गुरुवार को पुनः चावल वितरण किया जाएगा। इसकी घोषणा कर दी गई है।
इस मौके पर पंचायत सचिव निवारण चंद्र पुराण, ग्राम प्रधान,पूर्व मुखिया प्रभु राम मुंडा ,समाज सेवी तुलसी महतो एवमं इस कार्यक्रम में सहयोगकर्ता के रूप में डालसा, सिविल कोर्ट, जमशेदपुर से अरुण रजक, जयंतो नंदी शामिल थे।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...