10 C
New York
Saturday, April 1, 2023

पूर्व केंद्रीय मंत्री के बाद कोरोना से देश में पहले विधायक की मौत

एजेंसी: भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से जारी है इसी बीच देश के पहले ऐसे विधायक जिनको कोरोना वायरस ने मौत के चंगुल में ले लिया। तमिलनाडु के द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के विधायक जे. अनबालागन की कोरोना संक्रमण से मौत की खबर है। उनके अनबालागन में एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण का पता चला था। बुधवार की सुबह चेन्नई की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मृत्त विधायक जे. अनबागजन चेन्नई पश्चिम जिले में डीएमके सेक्रेटरी भी थे।

बता दें कि देश में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में बुधवार तक संक्रमितों की संख्या 2 लाख 66 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 7466 पर पहुंच गई है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के बाद देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले राज्यों में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है।चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में राज्य के कुल लगभग 75% मामले हैं।

बता दें कि इसके पहले लद्दाख में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी नामग्याल की कोरोना वायरस से मौत हो गई।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles