- Advertisement -
- Advertisement -
रांची: राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा नेता बैद्यनाथ राम ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया. उनके जेब में शामिल होते ही लातेहार से उनको टिकट दे दिया .जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने अपने आवास पर बैद्यनाथ राम को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि लातेहार में पहले से ही पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता होने के बावजूद उन्होंने बैद्यनाथ राम को शामिल कराया है.लक्ष्य प्राप्त करने के लिए वो हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. इस मौके पर बैद्यनाथ राम ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन के मार्गदर्शन में वो राज्य को मजबूत दिशा देने के लिए जेएमएम में शामिल हुए हैं. विदित हो कि बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से बैद्यनाथ राम नाराज चल रहे थे. बीजेपी ने लातेहार से प्रकाश राम को उम्मीदवार बनाया है.
- Advertisement -