6.1 C
New York
Sunday, March 26, 2023

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर का सीएम हेमंत पर 50 करोड़ और व्यवसायी अमित अग्रवाल का सांसद निशिकांत पर 25 करोड़ का मानहानि का दावा

रांची: प्रदेश की राजनीति एक बार फिर उफान पर है एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करने के कारण पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सहित एक समाचार पत्र और चैनल को अपने वकील विनोद कुमार साहू के माध्यम से नोटिस भेजते हुए ₹50 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा किया है।

वहीं दूसरी ओर व्यवसाय अमित अग्रवाल के द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से सांसद निशिकांत दुबे पर ₹25 करोड़ रुपए मानहानि का दावा करने की खबर है। इस खबर के बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर उफान आ गया है।

बताते चलें किस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन सहित समाचार पत्र और एक चैनल को कानूनी नोटिस अपने वक्ता के माध्यम से भेजते हुए 50 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया है।पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कानूनी नोटिस भेजा है। एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को झामुमो के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करने के मामले को लेकर पूर्व सीएम ने हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लिया है।

प्रकाशित विवादास्पद खबर के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दक्षिण अफ्रीका की एक कंपनी को सपनों की वंडर कार बनाने का निर्देश दिया था।

कंपनी को 40 लाख रुपये एडवांस देने की बात भी कही गई थी। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के अधिवक्ता विनोद कुमार साहू ने इस खबर को असत्य और भ्रामक करार देते हुए हेमंत सोरेन को लीगल नोटिस दिया है। नोटिस में सभी को 15 दिनों जवाब देने की बात कही गई, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं दूसरी ओर व्यवसायी अमित अग्रवाल के द्वारा गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे को अपने अधिवक्ता अमिताभ रे के मार्फत कानूनी नोटिस भेजते हुए उन पर ₹25 करोड़ का मानहानि का दावा ठोकने की खबर है।

6 जुलाई को भेजे गए नोटिस के माध्यम से कहा गया है कि सांसद के बयानों से उनके मुवक्किल अमित अग्रवाल की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।नोटिस में सांसद द्वारा लगाये सभी आरोपों का व्यवसायी अमित अग्रवाल ने खंडन करते हुए कहा है कि अगर वे सात दिनों के अंदर नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सांसद निशिकांत दुबे ही पूरी तरह से जिम्मेवार होंगे।

जबकि निशिकांत दुबे का कहना है कि वे नोटिस की प्रतीक्षा कर रहे हैं। एक ट्वीट पर जवाब देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री को भी लपेटा है – लिखा, मुश्किल किसकी बढ़ेगी यह समय बताएगा।

गौरतलब है कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्व में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर व्यवसायी अमित अग्रवाल पर आरोप लगाए थे। कहा था कि कोलकाता के साल्टलेक में अमित अग्रवाल नामक व्यक्ति 22 मंजिला मकान बनवा रहा है, जिसमें झारखंड के कई बड़े नेताओं का पैसा लगा है। सांसद ने अमित अग्रवाल पर रांची में करीब 400 एकड़ जमीन खरीदने और कंपनी राजेश एक्सपोर्ट द्वारा झामुमो को चंदा देने का भी आरोप लगाया था। उन्होंने पूरे मामले की जांच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कराने की मांग की थी।

बहरहाल प्रदेश की राजनीति में पक्ष और विपक्ष के बीच एक बार फिर कानूनी जंग शुरू हो गई है और दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर मानहानि का दावा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से ठोका गया है। अब देखना है आगे प्रदेश की राजनीति किस मुकाम पर जाती है। फिलहाल झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन होम क्वॉरेंटाइन में है। उनके आवास पर आवाजाही पर रोक लगी हुई है।

Related Articles

Stay Connected

21,915FansLike
3,749FollowersFollow
20,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles