रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की हालत खराब होती जा रही है। जिसके कारण रिम्स प्रबंधन लालू प्रसाद यादव को एम्स भेजने का निर्णय ले चुकी है।मेडिकल बोर्ड का फैसला जेल अधीक्षक के पास भेजा गया है। इस पर जेल अधीक्षक के द्वारा भी हरी झंडी दे दिए जाने की खबर है। जिसके बाद अब किसी भी वक्त लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स के लिए रवाना किया जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिम्स मेडिकल बोर्ड की बैठक में आठ विभागों के डॉक्टरों की मौजूदगी में फैसला लिया गया कि लालू यादव को दिल्ली एम्स भेजा जाएगा। वहीं मेडिकल बोर्ड ने अपने बैठक के निर्णय की रिपोर्ट जेल प्रशासन को दे दिया है। जिसके बाद जेल प्रशासन दिल्ली भेजने की तैयारी करेगा।
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती उनसे मिलने सबसे पहले रांची पहुंच चुकी थी। उसके बाद उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव भी रांची पहुंच गए हैं।
इधर खबरों के अनुसार लालू प्रसाद के खराब तबीयत को देखकर उनके सेहत की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एम्स के चिकित्सकों से भी यहां के डॉक्टर संपर्क में हैं। उनकी एचआरसीटी और अल्ट्रा साउंड की रिपोर्ट आज शनिवार को ही आनी है।
दूसरी ओर लालू प्रसाद सजायाफ्ता कैदी हैं ऐसे में अदालत से भी अनुमति की प्रक्रिया पूरी की जानी है। इधर तेजस्वी, तेज प्रताप झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिल रहे हैं। उनके साथ राजद के श्रम मंत्री सत्यानंद भोग्ता और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी हैं। बेहतर इलाज व तमाम मसलों पर रायशुमारी कर रहे हैं। एयर एंबुलेंस ले दिल्ली ले जाना होगा उसके लिए भी व्यवस्था करनी होगी। एंबुलेंस को दिल्ली से मंगवाना होगा।
अन्य खबर के मुताबिक लालू प्रसाद की खराब तबीयत को देखते हुए 24 जनवरी को राजद कार्यकारिणी की होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है।