सिल्ली:- 03 मार्च सिल्ली प्रखंड के करियाडीह गांव के बीचो-बीच स्थित एक विशाल इमली के पेड़ में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग ऐसी लगी कि इसे बुझाने में दो दिन लग गए वहीं हिन्डाल्को, बुंडू एवं रांची समेत तीन दमकल लाये गये बुधवार को दोपहर आग बुझाया जा सका। घटना करीब मंगलवार दिन के करीब 3 बजे की है। घटना की सूचना हिंडाल्को के दमकल को आनन-फानन में दी गई। लोगों ने बताया कि दमकल कर्मी कुछ देर में ही आग बुझा कर चले गए लेकिन कुछ देर बाद ही फिर से आग धधक गया। जानकारी के अनुसार
पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री रामेश्वर उरांव एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी दे दी।
ज्ञात हो कि केशव महतो कमलेश का भी घर इसी गांव में है। सूचना के बाद फिर से हिंडालको का दमकल बुलाया गया।
स्थानीय पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। दूसरे दिन भी आग सुलगती रही नतीजा बुधवार को तीन दमकल लगाये गए काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश ने बताया कि यह पेड़ करीब 200 वर्ष से भी ज्यादा पुराना है इसके कुछ भाग सूख गए थे। परन्तु आग कैसे लगी इसके बारे अभी पता नहीं चल पाया है।
झारखंड (जमशेदपुर)- जादूगोड़ा थाना अंतर्गत भुरकाडीह में श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम का उद्धघाटन जादूगोड़ा थाना के प्रभारी सुनील कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित...