चतरा: पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा कराने गए एक युवक से चोरों द्वारा एक लाख रुपए लूट कर लिया गया। चोरों ने युवक से नाटकीय ढंग से अपना शिकार बना लिया है। जानकारी के अनुसार जय माता दी के स्टोन क्रेशर के कर्मी नावाडीह बैंक ऑफ इंडिया में एक लाख रुपए जमा करने गया था। उसी बीच बैंक में कार से पहुंच कर पांच लुटेरों ने युवक से आंख मिचोली कर एक लाख उड़ा कर भाग रहे थे। भुक्तभोगी ने आनन-फानन में रोल गांव के ग्रामीणों को फोन किया तभी ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पावर सब स्टेशन के पास भाग रहे कार से पांच चोरों को दबोच कर जमकर धुनाई करते हुए सिमरिया पुलिस को सौंप दिया। इधर पुलिस चोरों को हिरासत में लेते हुए मामले को लेकर जांच में जुट गई है।