जमशेदपुर: दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने एनएच 33 पर पहले लूट की घटना को अंजाम दिया उसके बाद लूटे गए रुपये और मोबाइल के बंटवारे को लेकर तीखी नोकझोंक से लेकर गोलाबारी शुरू हो गई इस घटना में गोलमुरी के रहने वाले सौरभ चौधरी ने मानगो निवासी लवप्रीत को गोली मार दी। लवप्रीत के घायल होने के बाद साथियों ने ही उसे ले जाकर टीएमएच में भर्ती भी करा दिया। उसका इलाज चल रहा है। खबरों के अनुसार उक्त घटना एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी काली मंदिर के पास सोमवार तड़के घटी बताया जाता है कि लवप्रीत मानगो डिमना रोड स्थित वेलफेयर टावर के फ्लैट नंबर 310 निवासी है गोली उसके पैर में लगी है। टीएमएच अस्पताल में उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है लवप्रीत ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी जोय, देवेंद्र और सौरभ चौधरी के साथ बहरागोड़ा जा रहा था। तीनों दोस्त गोलमुरी रहनेवाले हैं। जोय नीलडीह बस्ती, देवेंद्र नामदा बस्ती और सौरभ चौधरी टुइलाडुंगरी का रहने वाला है। सभी ने रास्ते में शराब पी। इसके बाद बहरागोड़ा के लिए चल पड़े। रास्ते में बेलाजुड़ी काली मंदिर के पास सभी ने एक वाहन से लूटपाट की। इधर खबरों के मुताबिक पुलिस ने गोलमुरी से दो बदमाशों को उठाया है। उनसे पूछताछ की जा रही है
लवप्रीत सिंह पूर्व में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।
पैसा बंटवारे को लेकर लुटेरों में चली गोली, एक घायल
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -