जमशेदपुर: पूर्वी बागबेड़ा पंचायत के उप मुखिया राकेश चौबे, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, समाजसेवी समरेश सिंह उर्फ लालू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पूर्वी बागबेड़ा पंचायत की मुखिया मायावती टूडू को झामुमो से पोटका का प्रत्याशी बनाए जाने की मांग को लेकर विधायक सह कोल्हान प्रभारी चंपई सोरेन से मिला. चंपई सोरेन के आवास पर उनसे मिलकर कहा कि बागबेड़ा की पोटका विधानसभा क्षेत्र में किसी प्रत्याशी के जीत हार के लिए निर्णायक फैसला देने में अहम भूमिका होती है पिछले वर्ष भी बागबेड़ा ने जीत हार में अहम भूमिका निभाई थी इसलिए बागबेड़ा निवासी पूर्वी बागबेड़ा पंचायत की मुखिया मायावती टूडू के महिला होने के नाते यदि झारखंड मुक्ति मोर्चा उन्हें टिकट पोटका विधानसभा क्षेत्र से देती है तो पार्टी की जीत तय है क्योंकि पिछले 15 वर्षों से झारखंड मुक्ति मोर्चा में रहकर मायावती टुडू ने निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करती चली आ रही है इसका फायदा झामुमो को मिलेगा और जीत निश्चित है
इस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोल्हान प्रभारी चंपई सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे मायावती के नाम की अनुशंसा पार्टी से करेंगे साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के शीर्ष नेता व आलाकमान से बात करेंगे.
बहरहाल स्थिति में महिला होने के नाते और पार्टी के कई नेताओं का समर्थन मायावती को मिलने के कारण उनको टिकट मिलना तय माना जा रहा है गौरतलब है कि पोटका विधानसभा में पिछले दो बार चुनावों में भाजपा की महिला प्रत्याशी मेनका सरदार ने जीत दर्ज की थी इसलिए महिला फैक्टर को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है
पोटका प्रत्याशी के लिए मायावती को झामुमो कोल्हान प्रभारी चंपई ने दी हरी झंडी
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -