जमशेदपुर: मायावती टुडू ने इसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में आवेदन देते हुए यह दावा किया कि वह विगत 20 वर्षों से जनता की सेवा में लगी हुई है पोटका विधानसभा क्षेत्र की जीत में बागबेड़ा की अहम भूमिका होती है वही बागबेड़ा पूर्वी पंचायत में उन्होंने वर्ष 2015 में मुखिया पद के लिए भारी मतों से जीत हासिल की थी इसकी बदौलत उन्हें बागबेड़ा क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों ने समर्थन देने का वादा किया है और खास बात यह है कि वह झामुमो में महिला जिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष भी रह चुकी है उन्होंने कहा कि वह पोटका प्रखंड में आईडी संस्था से व्यस्त शिक्षा अभियान के तहत 3 वर्षों तक शिक्षिका रह चुकी है जिससे इस समूह में भी उनकी अच्छी पकड़ है
उन्होंने कहा कि जीत के बाद वर्तमान सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों का विलय कर जिन स्कूलों को बंद कर दिया गया है उन्हें खुलवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी इस आशय की जानकारी देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती टुडू ने कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित है क्योंकि उन्होंने जनता की सेवा में अपना समय लगाया है प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जोबा मार्डी, राजू बेसरा, नीरज सिंह, राखी मुर्मू ,जमुनादास ,सिद्धू टूडू, शिवलाल लोहरा, चंदा वारदा, सुनी केराई, मोनिका हेंब्रम, सविता मुर्मू व राकेश चौबे आदि उपस्थित थे
बहरहाल पोटका विधानसभा चुनाव में दो बार जीत दर्ज करने वाली विधायक का मेनका सरदार जो भाजपा की है उनके खिलाफ झामुमो महिला को मौका देती है या नहीं यह वक्त की बात है लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों से पता चला है कि कुछ वरीय नेता इस महिला नेत्री को मौका देना चाहते हैं