जमशेदपुर:एक महीने में दूसरी बार फिर से प्याज से दाम (Onion Price) आसमान छू रहे हैं. सोमवार को खुदरा दुकानों (Retail Shop) पर प्याज 70-80 रुपये किग्रा बेचा गया है. ग्राहक परेशान हैं
व्यापारियों का कहना है कि मंडी में प्याज की आवक कम होने से दामों में बढ़ोत्तरी हुई है.जान बूझकर लोगों को महंगाई की मार में झोंका गया है. बता दें कि सितंबर महीने में प्याज के दामों में इसी तरह से इजाफा हो गया था. जिसके बाद जनता को राहत दिलाने के लिए प्रशासन को काउंटर खुलवाने पड़े थे. अब नवंबर के महीने में भी स्थिति वैसी ही होती नज़र आ रही है.सरकार द्वारा आपूर्ति में लगातार बढ़ोतरी के कारण कीमतों में गिरावट के दो दिन बाद, सोमवार को महाराष्ट्र के लासलगांव मंडी में प्याज की कीमतें 10 प्रतिशत बढ़कर चार साल के उच्च स्तर 55.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं. वर्तमान में प्याज देश भर के खुदरा बाजारों में 70 से 80 रुपये किलोग्राम के बीच बेची जा रही है और जल्द 100 रुपये पहुंचने की संभावना है. आढ़तियों के यहां से उठकर पहुंची प्याज तो बढ़ा दिए गए दाम.