गढ़वा:- मझीआंव गणतंत्र दिवस के अवसर पर मझीआंव व बरडीहा प्रखंड मुख्यालय समेय सभी पंचायत सचिवालय पर अपने-अपने समयानुसार राष्ट्रीय ध्वज बड़ी ही शान शौकत के साथ फहराया गया।
मझीआंव प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग व बरडीहा प्रखंड कार्यालय पर वीडियो नंदजी राम थाना भवन पर थाना प्रभारी सुधांशु कुमार एवं बरडीहा थाना भवन पर थाना प्रभारी सुमंत कुमार राय ने झंडोतोलन किया।
रेफरल अस्पताल परिसर में प्रभारी डॉ कमलेश कुमार, नगर पंचायत कार्यालय पर कार्यपालक पदाधिकारी कमल कुमार सिंह, पशु चिकित्सालय भवन पर प्रभारी डॉ कमलेश कुमार, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में वार्डन शीतल मींज, एसबीआई शाखा बरडीहा पर शाखा प्रबंधक राजीव कुमार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा चंद्री पर शाखा प्रबंधक राजीव कुमार पटेल, सिबेसर चंद्रवंशी महाविद्यालय परिसर में विद्यालय निदेशक डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने झंडोतोलन किया।
राजकीयकृत मुखदेव टेन प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापिका कुमारी सुमत, बाजार स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापिका कुमारी सुधा, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरसोता में प्रधानाध्यापक अंबिका राम, राजकीयकृत उच्च विद्यालय खजूरी में प्रधानाध्यापक समीमुद्दीन अंसारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन पर अध्यक्ष मनोज कमलापुरी, आर के पब्लिक स्कूल में विद्यालय निदेशक अलखनाथ पांडे, राधा कृष्ण बालिका उच्च विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक गिरवर दुबे, जेपी यादव लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल परिसर में प्राचार्य कुमारी गीता ने झंडोतोलन किया।
जबकि करमडीह पंचायत भवन पर मुखिया साबिर अंसारी व पंचायत सचिव संयुक्त रूप से तलसबरिया पंचायत सचिवालय पर मुखिया बीवी मशरून निशा व पंचायत सचिव, खरसोता पंचायत सचिवालय पर मुखिया राजेंद्र मेहता व पंचायत सचिव, मोरबे पंचायत सचिवालय पर मुखिया आदित्य कुमार ठाकुर व पंचायत सचिव, रामपुर पंचायत सचिवालय पर मुखिया सोना देवी व पंचायत सचिव, सोनपुरवा पंचायत सचिवालय पर मुखिया मधु देवी व पंचायत सचिव, जबकि बरडीहा पंचायत सचिवालय पर मुखिया दुर्गा देवी व पंचायत सचिव, सेमरी पंचायत सचिवालय पर मुखिया संजय कुमार यादव व पंचायत सचिव सलगा पंचायत सचिवालय पर मुखिया गुड़िया देवी व पंचायत सचिव, राधा कृष्ण मंदिर परिसर में पुजारी बाबा केशो नारायण दास, जेएमएम कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर एसएन त्रिपाठी, समेत दर्जनों प्रतिष्ठित सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
ईधर गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के युवा समाजसेवी मारुत नंदन सोनी के सौजन्य से नया सवेरा नया उजाला कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट करमडीह टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान पर प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।