18.8 C
New York
Saturday, June 3, 2023

प्रथम चरण के मतदान के पूर्व नक्सलियों ने किया 4 ब्लास्ट, पुलिया ध्वस्त

- Advertisement -

गुमला:झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से पूर्व तड़के नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए विशुनपुर के घाघरा जंगल में चार ब्लास्ट किया। इस ब्लास्ट में किसी व्यक्ति के घायल होने का समाचार नहीं है लेकिन मतदान केंद्र के मार्ग में एक पुलिया ध्वस्त होने की खबर है।

गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि यह पुलिया बारिश के समय ग्रामीण आने-जाने में इस्तेमाल करते है। मतदान केंद्र आने-जाने के लिए ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं है। ना ही इस घटना में किसी को कोई नुकसान हुआ है। अर्द्धसैनिक बल आईटीबीपी की कंपनी लगातार भ्रमणशील है। जिसकी वजह से नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।दहशत फैलाने अंधेरे के समय नक्सलियों ने की विस्फोट की घटना को अंजाम दिया है। अतिसंवेदनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हुई है। बूथ से करीब दो किलोमीटर तक अर्द्धसैनिक बल लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। नक्सलियों में अर्द्धसैनिक बल का डर होने के कारण अंधेरा का फायदा उठाया और बूथ से कई किलोमीटर पूर्व ब्लास्ट कर जंगल की ओर भाग गए। बम की आवाज सुनकर अर्द्धसैनिक बल सतर्क हो गए। ताकि, किसी प्रकार की अनहोनी से निपटा जा सके।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles