रांची: प्रदेश की राजधानी रांची में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने से राजधानी के निवासियों में खौफ का माहौल कायम हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को 6 और नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। इस तरह कुल पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 73 हो गई है।इसकी पुष्टि राजीव जिला प्रशासन के द्वारा की गई है।
संक्रमितों में हिंदपीढ़ी से 3, पिस्का मोड़ से 1 और लोवाडिह से 2 मरीज शामिल हैं। इनमें रांची के सदर अस्पताल की एक नर्स शामिल है, जो पिस्का मोड़ की रहने वाली है।
धनबाद के दो संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव
धनबाद के दो मरीजों की जांच रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आयी है. इन दोनों के सैंपल की जांच में यह बात सामने आयी. रविवार को भी इनके सैंपल की जांच की जायेगी. यदि रविवार की जांच में भी रिपोर्ट निगेटिव आयी तो उसके बाद उन्हें क्वारंटाइन में रखा जायेगा.
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...