गढ़वा: पलामू और गढ़वा जिले में गुरुवार को वज्रपात से 4 लोगों के मौत की खबर है और 6 लोगों की झुलस कर घायल होने की खबर है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए मेदनीनगर पीएमसीएच में भर्ती कराए जाने की खबर है। अन्य घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य खबर के अनुसार हजारीबाग के बरही और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी एक-एक जबकि गिरिडीह के गांवा में आकाशीय बिजल की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डेमोटांड़ स्थित भूमि संरक्षण अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र के खेत में काम कर रहे रांची के निवासी युवक कैलाश नाथ लोहरा की मौत वज्रपात से हो गई।
गिरिडीह के गांवा में सेरुआ निवासी 70 वर्षीय सूरज राउत अपने घर से कुछ दूर एक खेत में मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात होने लगा। जिससे उसके सीने पर वज्रपात हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर गडलाही निवासी विजय रविदास की खेत में काम करने के दौरान वज्रपात से मौत हो गई।
- Advertisement -
Related News: बिहार में भी वज्रपात का कहर, 83 की मौत, कई झुलसे
- Advertisement -