रांची : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कहा लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढाने का फैसला लिया है।इसको लेकर अधिसूचना जारी हो गयी है।साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस बात क जानकारी साझा की है।
इधर दूसरी ओर झारखण्ड में शुक्रवार देर रात तक 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, जिसमें हजारीबाग से 5, बोकारो से 1, देवघर से 3, चतरा से 2, धनबाद से 3, दुमका से 3, पूर्वी सिंहभूम से 2, गिरीडीह से 6, गोड्डा से 1, कोडरमा से 1, पाकुड़ से 1, सराईकेला से 1, राज्य में कुल आंकड़े 2294 हुए।
सीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘कोरोना से संघर्ष में हमें आप सबके सहयोग से अब तक हमें अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी जारी है. स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फ़ैसला लिया है. पीछे, समय समय पर लॉकडाउन में दी गयी रियायतें जारी रहेंगी।’
बता दें कि इंटरस्टेट बस सेवा, शॉपिंग मॉल, स्पा, सैलून, होटल, लॉज, धर्मशाला, धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, बार, स्कूल, कॉलेज, ट्रेनिंग और कोचिंग सेंटर पर रोक पहले की तरह जारी रहेगी।
- Advertisement -