6.1 C
New York
Sunday, March 26, 2023

प्रदेश में कोरोना का आतंक, रविवार को 5 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

रांची:झारखंड में कोरोना का आतंक कायम है इसी कड़ी में 12 जुलाई को प्रदेश में रविवार को 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जिनमें गोड्डा से एक, हजारीबाग से एक, जमशेदपुर से एक और रांची के रिम्स में इलाजरत 2 मरीज शामिल हैं। 5 मौतों के साथ प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 30 पहुंच चुका है।

गोड्डा से पंचायत सचिव की कोरोना से मौत

खबरों के अनुसार महागामा प्रखंड क्षेत्र में कोरोना से एक की मौत वहीं मृतक पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे। जहां की उन्हें महागामा अस्पताल लाया गया था. बीती रात महागामा अस्पताल से उन्हें गोड्डा भेज दिया गया यहां कि उनकी मौत हो गई। वहीं महागामा अस्पताल को सील करने की खबर है। आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

दूसरी मौत जमशेदपुर से 55 वर्षीय की मौत

जमशेदपुर में कोरोना से तीसरी मौत हुई है।मरीज पहले से कैंसर से पीड़ित था। बाहर से इलाज कराकर दस दिन पहले टीएमएच में दाखिल हुआ था। 55वर्षीय मरीज सोनारी का रहनेवाला था।

हजारीबाग में कोरोना से हुई तीसरी मौत

हजारीबाग कटकमसांडी प्रखंड के रोमी पंचायत के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इलाज के लिए गए रांची स्थित रिम्स में इलाज के दौरान ही तीन दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी, रिम्स में इलाज के क्रम में आज मौत हो गई।

वहीं RIMS में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत की खबर है।

Related Articles

Stay Connected

21,915FansLike
3,749FollowersFollow
20,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles