दुमका: प्रदेश में वज्रपात का कहर जारी है। इसी क्रम में रविवार दोपहर मसलिया प्रखंड के मकरमपुर गांव में एक किराना की दुकान पर वज्रपात हो गया। इस दौरान वह सामान ले गए दो युवकों की मौत की खबर है। जबकि दुकानदार घायल बताया जा रहा है।घटना की सूचना मिलते हुए मसलिया पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और मृतकों के शव को अपने कब्जे में लिया।
खबरों के अनुसार मृतकों में धरपुर निवासी 17 वर्षीय राजीव हांसदा और आसनबनी निवासी 24 वर्षीय सोमलाल बेसरा शामिल है। जबकि दुकानदार बबलू दास घायल है। जिसे स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
बताया जाता है कि दोनों मृतक मकरमपुर की दुकान में सामान खरीदने गये थे, तभी गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी। भींगने से बचने के लिए दोनों पड़ोस के बबलू की दुकान में छुपे। जबकि पहले से ही वहां कुछ लोग बैठे हुए थे।इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुकानदार बेहोश हो गया।
- Advertisement -