रांची: प्रदेश में एक ओर कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर पिछले दिनों लॉकडाउन में ढील देकर बहुत सी व्यवसायिक गतिविधियों को चालू करने की इजाजत कुछ नियम कानूनों के तहत दे दी गई थी लेकिन कपड़े जूते चप्पल और स्पा समेत कई दुकानों को खोलने की इजाजत प्रदेश सरकार ने नहीं दी थी लेकिन लगातार व्यवसायिक संगठनों, व्यवसायियों, चेंबर ऑफ कॉमर्स और कई विधायकों के द्वारा इनके पक्ष में प्रदेश सरकार के समक्ष उनकी परेशानियों को रखा था। जिसके परिणाम स्वरूप कुछ नियमों को जरूरी करते हुए मंगलवार 16 जून से जूते चप्पल और कपड़े की दुकानों को खोलने की इजाजत देने की तैयारी में सरकार है।
खबरों के अनुसार पिछले कई माह से लॉकडाउन के कारण गिरती अर्थव्यवस्था को फिर से बुलंद करने के लिए प्रदेश सरकार ने कमर कसना शुरू कर दिया है इसी के तहत जूते चप्पल और कपड़े की दुकानों को खोलने की इजाजत देने पर प्रदेश सरकार पहल कर रही है।
परंतु जानकार सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइल का पालन करना अनिवार्य होगा।
जिसमें मुख्य रुप से मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना और कराना अनिवार्य होगा।
बता दें कि 2 जून राज्य में सरकार ने कई क्षेत्रों में छूट दी थी। मगर जूता-कपड़ा-सैलून-स्पा समेत कई दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दी थी।इसके बाद प्रदेश भर में कपड़ा और जूता व्यवसायियों ने विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन किया था और प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से दुकानों को खोलने की मांग की थी।