सिल्ली:- मंगलवार को सिल्ली प्रखंड क्षेत्र के विसरिया पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अधूरे पड़े आवास निर्माण कार्य का प्रखंड विकास पदाधिकारी सिल्ली एवं थाना प्रभारी मुरी ओ पी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सिल्ली एवं थाना प्रभारी मुरी ओपी ने लाभुकों को जल्द से जल्द आवास निर्माण पूर्ण करने का आदेश दिया साथ ही साथ लापरवाही बरतने वाले लाभुकों को फटकार लगाई एवं आवास निर्माण नहीं करने पर 1 सप्ताह के पश्चात सर्टिफिकेट केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया एवं कानूनी कार्रवाई करते हुए अग्रिम राशि 12% ब्याज के साथ वसूली कर नीलाम पत्र वाद दायर करने अथवा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी गई।
साथ ही कुछ लाभुकों को पकड़ कर थाना लाया गया और दिनभर थाना में रखा गया तथा उनको शपथ पत्र भरवा कर इस शर्त पर छोड़ा गया कि वे लोग 1 सप्ताह के अंदर कोरे गेटेड सीट लगाकर आवास पूर्ण कर देंगे। इस अवसर पर प्रखंड समन्वय मृत्युंजय साहू, पंचायत सचिव बलराम सिंह मुंडा, जनसेवक जोसेफ कश्यप एवं थाना टीम आदि शामिल थे।