गढ़वा : सरकार गरीबों के लिए आवास दे रही है, किन्तु इस गरीब परिवार तक सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना क्यों नहीं पहुंची!
यह एक बड़ा सवाल है कि इस गरीब व्यक्ति का नाम 2017-18 के आवास की सूची में है, किन्तु अब तक उक्त गरीब परिवार मिट्टी के ही घर मे जीवन व्यतीत कर रहा है।

उक्त विषय की जानकारी कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत- घटहुआँ कला निवासी- जयगोविंद राम ने दी। बताया कि मैं अत्यंत निर्धन व्यक्ति हूँ। मजदूरी कर, किसी प्रकार परिवार का भरण-पोषण करता हूँ। मुझे तीन बेटियां व एक पुत्र है। सभी बच्चों की पढ़ाई-लिखाई सहित अन्य खर्चे पूर्ति करना भी मेरे लिए कठिन है। वहीं पुरानी मिट्टी का घर कई जगहों पर थोड़ी बारिश में भी पानी टपकता रहता है।

जयगोविंद ने बताया कि 2017-18 की सूची में मेरा नाम भी है। मैं अनपढ़ व्यक्ति हूँ। सरकार व पदाधिकारीगण एक नजर मेरे व मेरे परिवार की ओर भी करें।
- Advertisement -