- Advertisement -
गुमला:परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना झारखंड विधानसभा चुनाव में वोट डालने से वंचित रह गई क्योंकि 80 वर्षीय बलमदीना खुद मतदान केंद्र तक पहुंच पाने में असमर्थ हैं। अगली बार के विधानसभा चुनाव वह जीवित रहेंगी या नहीं रहेंगी यह कहा नहीं जा सकता लेकिन इस बार तो वह प्रशासनिक लापरवाही से वोट डालने के अधिकार से वंचित रह गई।उन्होंने कहा कि ‘मेरी काफी इच्छा थी कि मैं मतदान करूं लेकिन चलने-फिरने में असमर्थ रहने की वजह से मैं नहीं जा सकी. उन्होंने कहा कि बीते कई चुनावों से प्रशासन की तरफ से उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध करवाया जाता था लेकिन इस बार मांग करने के बाजवूद मुझे मतदान केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था नहीं की गयी’. परिवार वालों का कहना है कि बलमदीना को पोलिंग बूथ तक ले जाने प्रशासन की ओर से वाहन की व्यवस्था नहीं की गयी थी। शहीद अल्बर्ट एक्का की बहू रजनी एक्का ने कहा कि ‘मैं अपने बेटे के साथ मतदान करने आई हूं. उन्होंने बताया कि मेरे पति चुनाव ड्यूटी पर हैं. मैं अपने बेटे के साथ मतदान करने आई हूं. गाड़ी उपलब्ध नहीं होने की वजह से मेरी सास मतदान नहीं कर सकी’।
- Advertisement -