20.5 C
New York
Saturday, June 3, 2023

प्रेमी से पति की हत्या कराई और मोबाइल पर मरने की चींखें भी सुनी

- Advertisement -

राजकोट :राजकोट में शनिवार को हत्या की गई युवक की लाश मिली थी। इस मामले का पुलिस ने जब खुलासा किया तो सभी ने दांतो तले उंगली दबा ली. जांच में पता चला है कि पत्नी ने खुद ही अपने पति की हत्या के लिए प्रेमी को भेजी थी और प्रेमी को कहा था कि मुझे उसकी मरने की चीखें सुनाई देनी चाहिए। प्यार में पागल प्रेमी ने खून करते समय मोबाइल पर प्रेमिका को उसके पति की चीखें भी सुनवाई. बता दें कि कोठारिया साल्वेंट के पास शनिवार को मच्छोनगर में रहनेवाले परेश नाथाभाई गोहिल की लाश मिली थी। मामले की तहकीकात के दौरान पुलिस की संदेह की सुई मृतक की पत्नी किरण की ओर जा रही थी और जब पुलिस ने किरण से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि बार-बार पति की मार से तंग आकर अपने प्रेमी मयूर उर्फ मयलो चंदूभाई चावडिया को हत्या करने के लिए भेजा था। इसके बाद पुलिस ने प्रेमी मयूर को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में प्रेमी मयूर ने बताया कि किरण और उसके पति के बीच अक्सर झगड़े होते थे। इसी दरमियान किरण के साथ उसका प्रेम संबंध बन गया। कुछ दिनों पहले किरण ने उससे कहा कि परेश को जान से मारना होगा और यह भी कहा था कि अगर तुम उसे नहीं मारोगे तो वह तुम्हें मार देगा।

- Advertisement -

- Advertisement -

साथ ही किरण ने कहा कि तुम जब उसका खून करो तब मुझे उसकी चीखे सुननी है, जिसके कारण उसने हत्या करते वक्त फोन पर किरण को परेश की चीखें सुनाई। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles