20.5 C
New York
Saturday, June 3, 2023

फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, पास में पड़ा था सुसाइड नोट

- Advertisement -

रांची : खेलगांव थाना क्षेत्र महावीर नगर में 22 वर्षीया विवाहिता फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके वारदात से सुसाइड नोट बरामद किया है घटना बुधवार लगभग 11 बजे की बताई जाती है सुप्रिया का मायके समस्तीपुर में है। उसके पति ट्रेवल एजेंसी चलाते हैं खबरों के अनुसार सुप्रिया अपनी एक साल के बच्चे को खैलाने के लिए ससुर को सौंप दिया और कमरे में चली गई। इसके बाद कमरा बंद कर झूल गई। बहुत देर तक कमरा नहीं खुलने पर पति और ससुर ने आवाज लगाई।दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ पति सहित अन्य परिजन घुसे और सुप्रिया को फंदे से झूलता पाया। पुलिस को सूचित किया गया खेलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया। पुलिस ने मायके वालों को फोन पर सूचित किया वे गुरुवार की सुबह रांची पहुंचेंगे। इसके बाद थाने में मामला दर्ज किया जाएगा। बताया जाता है कि रात में पिता से वीडियो कॉल के माध्यम से मृतका ने बातचीत की थी

पुलिस को मृतका के परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात ही वीडियो कॉल पर बातचीत हुई थी। उस दौरान अच्छे ढंग से बातचीत की थी। कोई तनाव या परेशानी नहीं दिखी थी। अपनी मां, भाई व बहन से भी बात की थी। परिजन भी उसके इस घटना से आश्चर्यचकित हैं सुसाइड नोट में सुप्रिया ने पति, सासु मां, अपनी एक साल की बेटी सहित अन्य परिवार वालों को संबोधित करते हुए कहा है कि माफ कर देना। पति के लिए लिखा है कि बेटी को प्यार देना और मां को दादी मां न बताकर मां बताया जाए। पति, सास व बच्ची के लिए आइ लव यू लिखा है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है। इसकी छानबीन की जा रही है।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles