लातेहार: लातेहार, मनिका, बालूमाथ व बरियातू के अलावे पलामू जिला के पांकी थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर कुलदीप गंझू उर्फ कुलदीप मेहता उर्फ विकेश जी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा है। उसके पास से एंड्राइड मोबाइल फोन और दो जिओ कंपनी के सिम बरामद किए गए हैं। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चल रहे हैं अभियान के दौरान कुछ अहम सबूत मिले हैं। जिसे पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
बताया जाता है कि पुलिस को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के उग्रवादी आक्रमण जी उर्फ आक्रमण गंझू, सहदेव एवं कुलदीप गंझू बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराडीह के जंगली इलाके में फिरौती एवं रंगदारी लेने की फिराक में जुटे हुए हैं।
इस सूचना के बाद बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने वहां धावा बोला। पुलिस को देखते ही कुछ लोग जंगल की ओर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने खदेड़ा जिसमें कुलदीप गंझू पकड़ा गया।
बताया जाता है कि मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत पल्हैया गांव निवासी कुलदीप गंझू के खिलाफ लातेहार व बालूमाथ थाना में कई मामले दर्ज हैं। इसके पूर्व वह माओवादी गतिविधियों में रहा और वर्ष 2016 में आत्मसमर्पण भी किया था। उसके बाद जेल से बाहर निकलने के बाद टीपीएससी में कमांडर बनकर नक्सल गतिविधियों में शामिल रहा।
- Advertisement -