चाईबासा:विजयादशमी के दिन कांग्रेसी नेता राधा मोहन बनर्जी ने घर में अस्त्र पूजा की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डाली थी उसके बाद पुलिस ने उनके घर से लाइसेंसी दुनाली बंदूक, अवैध देशी कट्टा सहित दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किया है.
पुलिस ने लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिया है.
सदर डीएसपी अमर पांडेय ने कहा कि चाईबासा के सदर इलाके के टुंगरी में स्थित आवास से कांग्रेस नेता राधा मोहन बनर्जी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. उनका लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा.