एजेंसी : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बंगाल और बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक कुछ नए प्रतिबंध लगाए गए हैं। 10 जुलाई रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक प्रतिबंध लागू किया गया। यूपी में इस दौरान सभी ऑफिस, दुकान, बाजार, मंडी बंद रखने का आदेश दिया गया है।
- Advertisement -
हालांकि इस दौरान रेलवे और फ्लाईट का संचालन जारी रहेगा। इस दौरान पूरे यूपी में सफाई एवं स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के औद्योगिक कारखाने भी खुले रहेंगे, लेकिन शहरी इलाकों में जरूरी उद्योगों को छोड़कर सभी बंद रहेंगे। इन प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू कराया जाएगा।
- Advertisement -