कोलकाता:बुलबुल बीती रात लगभग ढाई बजे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों तक पहुंच गया है। तूफान सुंदरबन नेशनल पार्क से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर दस्तक दे चुका है .मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 12 घंटे समुद्र की स्थित काफी मुश्किल भरी हो सकती है। तमाम मछुआरों को सलाह दी गई है कि वह समुद्र में ना जाए। मछुआरों को मौसम विभाग की ओर से सलाह दी गई है कि वह बंगाल की खाड़ी में 18 घंटों तक ना जाएं।मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान बुलबुल की दस्तक को लेकर अलर्ट जारी करते हुए कहा कि समुद्र की स्थिति काफी भयावह हो सकती है। आज बुलबुल तुफान की दस्तक से तेज हवाएं और बारिश जारी है।जिसकी वजह से लोगों को अलर्ट किया गया है। कई जगह पर पेड़ गिरने और सड़क टूटने की खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के सागर आईलैंड और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच से होते हुए बुलबुल तूफान सुदरबन डेल्टा को पार करेगा और उत्तर पूर्वी भारत की ओर आगे बढ़ेगा। आने वाले घंटे काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं। बुलबुल तूफान के चलते अगले 12 घंटे के लिए कोलकाता एयरपोर्ट से विमानों के संचालन को रोक दिया गया है।
बंगाल पहुंचा बुलबुल, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -