साहिबगंज:सकरोगढ मोहल्ला स्थित सुरेश प्रसाद के बंद घर का ताला तोड़कर शनिवार की देर रात चोरों के द्वारा कीमती सामान उड़ा लेने के बाद आग लगा देने की खबर है। रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने घर से धुआं निकलते हुए देखा और मोहल्ले के लोगों को इस संदर्भ में सूचित किया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने फोन से सुरेश प्रसाद और नगर थाना पुलिस सहित अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया।सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने आकर आग पर काबू पाया। पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर छानबीन में लग गई है।
बताया जाता है कि मकान मालिक सुरेश प्रसाद फिलहाल बाहर गए हुए हैं। उनके आने के बाद ही कितने के सामानों की चोरी हुई है और कितना आग से नुकसान हुआ है। इसका पता चल पाएगा।
- Advertisement -